मानदेय राशि में कटौती कर भुगतान से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश
मानदेय राशि में कटौती कर भुगतान से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश
कदवा कदवा प्रखंड के कदवा पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों की मानदेय राशि में कटौती कर भुगतान किए जाने को लेकर स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हैं. तीन दर्जनों से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने कदवा पंचायत के नूनगरा में अवस्थित कचरा घर के सामने पंचायत सचिव के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन करते हुए जिला पदाधिकारी कटिहार से वेतन की राशि कटौती किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है. स्वच्छता कर्मियों में मुन्ना दास, मनोज कुमार केवट, सुरेंद्र केवट, शेखर कुमार विश्वास, गौतम कुमार, विनोद कुमार मंडल, प्रमोद कुमार दास, अर्जुन कुमार दास, प्रणव केवट, रोहित महतो, श्रवण कुमार पासवान, संतोष कुमार मिस्त्री, सिकंदर केवट, मुकेश मंडल, पिंकी देवी, राजेंद्र मिलिक, राजा केवट, मनोज केवट ने बताया कि वर्ष 2024 में स्वच्छता कर्मियों से कचरा उठाव का कार्य तो लिया गया लेकिन चार माह का मजदूरी हम स्वच्छता कर्मियों को अब तक नहीं मिल पाया है. वर्ष 2025 में भी पंचायत सचिव द्वारा बकाया चार माह का राशि एक साथ भुगतान करने का हवाला देकर हम सभी स्वच्छता कर्मियों से कार्य तो लिया गया. लेकिन अबतक बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है. स्वच्छता कर्मियों को मात्र तीन माह का भुगतान किया है. प्रत्येक स्वच्छता कर्मियों को मिलने वाले 1500 रुपया राशि से 100 से 200 रुपया कटौती कर लिया है. पंस की मनमानी रवैया के कारण प्रत्येक स्वच्छता कर्मियों का 100 से 200 रुपया काटकर भुगतान किया जाता है. पंचायत सचिव से शिकायत करने के पश्चात पंचायत सचिव सीधे लफ्जों में कहते हैं, जो राशि मिल रहा हैं. उसमें कार्य करना है, तो करो, नहीं तो कार्य से हटा देंगे. स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2023 में हमलोगों की बहाली पंचायत सचिव व पंचायत के मुखिया द्वारा यह कहकर किया गया था कि तीन माह कार्य करने के बाद आप लोगों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2500 से 3000 किया जायेगा लेकिन अब तक हमलोगों का मानदेय में किसी भी प्रकार का कोई वृद्धि नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में हमलोगों का भरण पोषण होना बहुत मुश्किल हो गया है. स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि अगर उचित काम के बदले उचित वेतन नहीं दिया जायेगा तो हमलोग हड़ताल कर, धरना प्रदर्शन करेंगे. संयुक्त रूप से लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी से करेंगे. बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों को कार्य के अनुरूप भुगतान किया जाता है. जितने दिन कार्य करते हैं. उसके अनुसार उसको भुगतान किया जाता है. जहां तक राशि कटौती करने की बात है इस पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
