समेली बीडीओ का वाहन पेड़ से टकराकर गढ्ढे में पलटा, बीडीओ व चालक घायल

समेली बीडीओ का वाहन पेड़ से टकराकर गढ्ढे में पलटा, बीडीओ व चालक घायल

By RAJKISHOR K | August 16, 2025 7:16 PM

कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरिया पीर के निकट एनएच 31 पर शुक्रवार की दोपहर समेली बीडीओ का वाहन पेड़ से टकराकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी. जिसमें समेली बीडीओ सत्येंद्र सिंह व उनके वाहन चालक घायल हो गये. हादसा उस समय हुआ जब बीडीओ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आवास पूर्णिया लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक बीडीओ का सरकारी वाहन तेज रफ्तार में सड़क पर आगे बढ़ रहा था. अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक वृक्ष से जोरदार टकरा गया और खाई में पलट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बीडीओ और चालक को वाहन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से पूर्णिया स्थित अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत अभी स्थिर है और उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वाहन को खाई से बाहर निकालने की प्रक्रिया भी पुलिस की देखरेख में शुरू की गयी. ग्रामीणों के अनुसार हादसा अगर कुछ ही पल और गंभीर होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. गनीमत रही कि बीडीओ और चालक की जान बच गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है