गुणवत्ता पूर्ण जांच को लेकर सदर अस्पताल को मिला प्रमाण पत्र

गुणवत्ता पूर्ण जांच को लेकर सदर अस्पताल को मिला प्रमाण पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:01 PM

कटिहार बिहार सरकार की ओर से चलाये जा रहे गुणवत्ता यकीन कार्यक्रम के तहत लैब में जांच की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सीएमसी वेल्लोर के साथ पंजीकरण किया गया है. जिसमें सीएमसी वेल्लोर द्वारा प्रत्येक माह सदर अस्पताल कटिहार के पैथोलॉजी लैब को जांच के लिए सैंपल भेजा जाता है. इस सैंपल को लैब टेक्नीशियन मशीन के द्वारा जांच कर प्राप्त रिपोर्ट को सीएमसी वेल्लोर के वेब पोर्टल पर अपलोड करता है. उक्त रिपोर्ट के आधार पर सीएमसी वेल्लोर द्वारा विश्लेषण कर प्रत्येक माह रिपोर्ट भेजी जाती है. जिससे यह पता लगाना आसान हो जाता है कि मशीन द्वारा प्राप्त रिपोर्ट सही है या नहीं. यह प्रक्रिया एक वर्ष तक लगातार चलता रहता है. तत्पश्चात सीएमसी वेल्लोर द्वारा लैब को सर्टिफिकेट प्रदान की जाती है. इस प्रक्रिया का पालन सदर अस्पताल द्वारा भी किया गया है. तत्पश्चात सीएमसी वेल्लोर द्वारा एकवास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. जिससे सुनिश्चित होता है कि लैब में जांच की जाने वाली मरीजों के प्रति विश्वास बने ताकि बिना किसी संदेह का मरीज अपना खून जांच करा सके. सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि गुणवत्तायुक्त जांच को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन प्रयासरत है. ताकि आने वाले सभी मरीजों का गुणवत्तापूर्ण जांच हो सकें. प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ किसलय ने कहा कि यह प्रमाण पत्र सुनिश्चित करता है कि लैब में जांच गुणवत्ता युक्त हो रही है. जिससे मरीजों का सही समय पर बीमारियों का स्थिति और पहचान हो सके और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा. इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने में उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, पैथोलॉजिस्ट डॉ रामरेखा सुमन, लैब प्रभारी रोशन जमीर, जिला प्रतिनिधि फाइंड तेजेश्वर पांडेय तथा सभी लैब टेक्नीशियन ने अपनी अच्छी भूमिका निभाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है