देखरेख के अभाव में विलुप्ति के कगार पर जा रहा ग्रामीण हाट, सुविधाओं का टोटा
देखरेख के अभाव में विलुप्ति के कगार पर जा रहा ग्रामीण हाट, सुविधाओं का टोटा
– 16 प्रखंडों में कृषि विभाग को एक सौ से अधिक उपलब्ध कराया गया हाट की सूची – आधारभूत संरचना तक नहीं, विक्रेता को होती है परेशानी – कृषि विभाग ने 10 से 12 ग्रामीण हाट का चयन कर कृषि विपणन निदेशक को भेजा कटिहार किसानों को साम्थ्यवान बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसका असर धीरे- धीरे सभी पंचायतों में दिखने लगा है. कई पंचायतों के किसान किसानी में अपनी परचम लहरा रहे हैं. बावजूद किसानी को और मजबूत करने की आवश्यकता है. जिससे किसान आसानी से अपनी उत्पादित फसल को उचित मूल्यों पर बिक्री कर सकें. लेकिन बिक्री स्थल खासकर ग्रामीण हाट बाजार देखरेख के अभाव में विलुप्ति के कगार पर है. ग्रामीण हाट पर ग्रामीण स्तर से सामानों को बेचने की प्रथा अब धीरे धीरे सिमटती जा रही है. ऐसा इसलिए कि उक्त हाट में सुविधाओं का भारी टोटा है. पहले की तरह न खरीदने वाले आ रहे न ही बेचने वाले पहुंच रहे हैं. ऐसा नहीं कि सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लेकिन सरकारी अधिकारियों की उदासीनता की वजह से इस ओर मुकम्मल कार्य नहीं होने से किसान अपने ऊपजाए फसलों को ग्रामीण हाट में पहुंचाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि खेत से ही बिचौलियों को औने- पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहे हैं. विभागीय आंकड़ों पर नजर डाले तो कई ग्रामीण हाट में आधारभूत संरचना तक नहीं है. जिससे विक्रेताओं को सामान बेचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कृषि निदेशक विपणन पटना के 14 अगस्त को जारी आदेश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों से ग्रामीण हाट के विकास के लिए सूची उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है. कार्य इतनी तेजी से की गयी कि 14 अगस्त को ही अलग-अलग प्रखंडों से करीब एक सौ अधिक ग्रामीण हाट बाजार की सूची उपलब्ध करा दिया गया. ग्रामीण हाट की स्थिति इस तरह खराब है कि चबूतरा, शेड, शौचालय, पेयजल तक उपलब्ध नहीं रहने के कारण क्रय व विक्रय करने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण हाट के विकास को इन ग्रामीण हाट का किया गया चयन अलग-अलग प्रखंड कृषि पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण हाट के विकास को उपलब्ध कराये गये ग्रामीण हाट में 11 ग्रामीण हाट का चयन किया गया है. जिसमें मनसाही के मनसाही हाट, महियारपुर हाट, मनिहारी के दिलारपुर हाट, महुअर, अमदाबाद के नवीन चौकिया पहाड़पुर हाट, प्राणपुर के रौशना हाट, कदवा के सोनैली श्यामागढ़ हाट, क्रुम हाट, हसनगंज के हसनगंज बाजार हाट, कोढ़ा के खेरिया हाट, बारसोई के विघौरहाट राजस्व हाट, समेली का डूमर हाट, बलरामपुर का बलरामपुर हाट, मल्लिकपुर हाट एवं फलका का भंगहा हाट का चयन किया गया है. इसके विकास को लेकर कृषि विभाग द्वारा कदम उठाया जाना है. एक सौ से अधिक ग्रामीण हाट का कराया गया सूची उपलब्ध 14 अगस्त 25 को जिले के सभी कृषि पदाधिकारी को दिये गये पत्र के बाद करीब एक सौ से अधिक ग्रामीण हाट की सूची उपलब्ध कराया गया है. दस से ग्यारह ग्रामीण हाट का चयन कर कृषि निदेशक विपनण को भेजा गया है. ग्रामीण हाट में चबूतरा, शौचालय, पेयजल आदि जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर कार्य किया जाना है. मिथिलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
