बरारी देबड़ाधार आरसीसी पुल की आधारशिला ग्रामीण विकास मंत्री 19 जून को रखेंगे

बरारी देबड़ाधार आरसीसी पुल की आधारशिला ग्रामीण विकास मंत्री 19 जून को रखेंगे

By RAJKISHOR K | June 16, 2025 7:46 PM

– मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में लेंगे भाग, शिशिया में होगा कार्यक्रम बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत के एक सौ घर देबड़ाधार गांव व कांतनगर को जोड़ने वाली देबड़ाधार पर आरसीसी पुल व सम्पर्क पथ का का निर्माण कार्य की स्वीकृति विधायक विजय सिंह ने मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना से कराया. जिसका आधारशिला ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी बिहार सरकार के द्वारा 19 जून को मुख्यमंत्री जनसंवाद होने की तैयारी को लेकर विधायक दलबल के साथ शिशिया में स्थलीय निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, अरविंद भगत, प्रेमचन्द्र साह, सुभाष साह, अजय भारद्वाज, मदन सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, गुंजन सिंह, बमबम सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है