4.14 करोड़ की लागत से रोशना मॉडल थाना भवन का हो रहा निर्माण

4.14 करोड़ की लागत से रोशना मॉडल थाना भवन का हो रहा निर्माण

By RAJKISHOR K | June 8, 2025 9:37 PM

प्राणपुर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के रोशना थाना को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा चार करोड़, चौदह लाख की लागत से मॉडल थाना का निर्माण कार्य विभागीय अभियंता के देखरेख में जोरों से किया जा रहा है. संवेदक अजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समयानुसार मॉडल थाना का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण संपन्न कर थाना को सुपुर्द कर दिया जायेगा. कार्यस्थल पर विभागीय अभियंता एवं संवेदक के द्वारा आधा दर्जन मिस्त्री एवं दो दर्जन मजदूर को लेकर जोर शोर से समय पर पूर्ण करने को लेकर किया जा रहा है. थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि मॉडल थाना का निर्माण कार्य आरंभ होने से पुलिसकर्मियों में हर्ष व्याप्त है. तकरीबन तीस चालीस वर्षों बाद रोशना थाना को अब अपना भवन नसीब होगा. वर्तमान में महानंदा विभाग के जमीन पर थाना का संचालन किया जा रहा है. रोशना पुलिस को दुसरे मकान में रहते के लिए भाड़ा चुकता करना पड़ता है. इधर ग्रामीणों में भी थाना निर्माण कार्य को लेकर हर्ष व्याप्त है, स्थानीय मुखिया तनवीर अहमद, सरपंच असगर अली ने बताया कि वर्षों से रोशना थाना महानंदा विभाग के जमीन पर संचालित हो रहा है. रोशना थाना को मॉडल थाना बनाने पर ग्रामीणों में हर्षोल्लास व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है