पटना में राजद अति पिछड़ा की रैली तीन मई को, तैयारी को लेकर की बैठक

आगामी 3 मई को पटना में राजद अति पिछड़ा वर्ग की होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की बैठक समेली के पूर्वी चांदपुर पंचायत भवन में हुई.

By RAJKISHOR K | April 22, 2025 6:51 PM

समेली. आगामी 3 मई को पटना में राजद अति पिछड़ा वर्ग की होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की बैठक समेली के पूर्वी चांदपुर पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता तेज नारायण पंडित ने की. कार्यक्रम का संचालन अति पिछड़ा वर्ग के नेता सह मुखिया महेंद्र प्रसाद साह ने किया. इसमें प्रदेश के नेता तारकेश्वर ठाकुर, प्रदेश सचिव सुदामा प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष विमल मालाकार, जिला युवा उपाध्यक्ष मिथुन यादव आदि ने तीन मई को पटना में आयोजित रैली में भाग लेने की अपील की. अति पिछड़ा वर्ग के नेता महेंद्र प्रसाद साह ने कहा कि अबकी बार तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. अति पिछड़ा समाज सदियों से पीड़ित है. 25% आरक्षण हो इसी के साथ रैली में हज़ारों हज़ार की संख्या में पहुंचने की अपील की. मौके पर सत्यनारायण साह, सुरेश मंडल, अरुण साह, तनवीर आलम, नंदन मालाकार, श्याम लाल पंडित, रोहिणी देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, जनार्दन पंडित सहित राजद कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है