प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह को राजद ने किया नमन
प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह को राजद ने किया नमन
कटिहार राजद जिलाध्यक्ष इशरत परवीन के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह इंडोर स्टेडियम स्थित घोड़े पर स्वार बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. 23 अप्रैल को पूरे बिहार में राजद नक विजयोत्सव मनाया. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने वीर कुंवर सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा, देश की लड़ाई में अग्रणी भूमिका थी. जिलाध्यक्ष इशरत परवीन ने बताया कि आजादी की लड़ाई में उनकी बड़ी भूमिका थी. उन्होंने देश के लिए जो कुर्बानी दी युगों युगों तक वे याद किये जायेंगे. राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि देश के महानायक बिहार के आन बान शान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह ने देश में शुरू हुए स्वतंत्रता संग्राम में 23 अप्रैल 1857 को शाहाबाद से बनारस तक के सभी जिलों को अंग्रेजों से मुक्त कर दिया था. जिसे विजय दिवस के रूप में जाना जाता है. सामाजिक सौहार्द धर्मनिरपेक्ष विचार के धनी थे. उन्होने भोजपुर आरा में एक विशाल मस्जिद बनवाया. जिसे धर्मा मस्जिद के नाम से जाना जाता है. यही नहीं दलित समाज से आने वाली अपने ही गांव की लड़की को बेटी बना कर सैकड़ों एकड़ जमीन देकर कन्यादान किया. दुसाध बीघा के नाम से जाना जाता है. उन्होने कहा कि वीर कुंवर सिंह की कृतियां महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी के समान है. कुणाल ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना बिहार राज्य में सरकार अवकाश की घोषणा एवं आर ब्लॉक पटना में विशालकाय प्रतिमा स्थापित कर उनके प्रति पूरे दुनियां में श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, मुनेश्वर सिंह, प्रदेश सचिव जाहिद, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नदीम इकबाल, अर्जुन सिंह कुशवाहा, चंदन सिंह कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव राजेश कुमार, राजद के अख्तर आलम बबलू, जिला प्रवक्ता भोला पासवान, प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, अंकित मंडल, राजू सिंह, गोपाल सिंह, बिनोद साह, नीरज कुमार सिंह, रिंकू ओम प्रकाश शर्मा समेत अन्य ने भी वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी गाथा से अवगत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
