पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन को राजद ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन को राजद ने दी श्रद्धांजलि

By RAJKISHOR K | August 6, 2025 7:30 PM

हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के कालसर गांव में बुधवार को राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल व निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव के नेतृत्व में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की चार अगस्त मौत से दुःखी राजद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कुणाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन आदिवासी समाज का शोषण के खिलाफ जीवन को दाव पर लगा कर संघर्ष कर आदिवासी समाज को खूंखार सूदखोर एवं महाजनों से मुक्ति दिलायी. अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए व्यापक आंदोलन खड़ाकर झारखण्ड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने का काम किया. पृथ्वी के पिता कहे जाने वाले बिरसा मुंडा ने जहां अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष किया. आजादी के बाद देश में व्यवस्था परिवर्तन शोषण आदिवासियों के ऊपर सूदखोरों एवं महाजनों के आतंक के खिलाफ शिबू सोरेन ने जंगलों में रहकर संघर्ष किया. जिसके बाद पूरे देश में आदिवासी ही नहीं अन्यान्य पिछड़े शोषित वंचित समाज के लिए दिशोम गुरु दिशा दिखाने वाले गुरू जी के नाम से जाने जाने लगे. आज पूरा भारत दिशोम गुरु के नाम से जानता है. कुणाल ने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी मित्रों में से एक थे. समाजवादी विचारधारा को मानने वाले शिबू सोरेन की मृत्यु से पूरा मर्माहत है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राजद के कलाम, लक्ष्मण उरांव, संजय मंडल, बिनोद यादव, शेखर सिंह, अशोक झा, शशिधर उरांव, उमेश उरांव, मुन्नी देवी, वीरेंद्र उरांव, बसंत उरांव, अजेश उरांव सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है