आशा के साथ बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र जगरनाथपुर में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी

By RAJKISHOR K | December 2, 2025 6:21 PM

हसनगंज

. प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र जगरनाथपुर में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. अध्यक्षता बीसीएम संगीता कुमारी ने की. क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. साथ ही सर्वे ड्यू लिस्ट की अद्यतन पर चर्चा करते हुए आशा के किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित आशा कर्मियों को दिया गया. बीसीएम संगीता कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र जगरनाथपुर में सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. जिसमें सभी आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्वास्थ्य विभाग तहत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. साथ ही योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से कैसे लाया जाय. इस पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही क्षेत्र में चल रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा, नियमित टीकाकरण सहित स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें. इस पर चर्चा की गयी. नियमित टीकाकरण सहित सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है