फलका के गोविंदपुर पंचायत की राजस्व कर्मचारी निशा भारती की मौत
फलका के गोविंदपुर पंचायत की राजस्व कर्मचारी निशा भारती की मौत
फलका फलका अंचल के गोविंदपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी निशा भारती का बुधवार को निधन हो गया. निधन की खबर सुनकर फलका अंचल कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी निशा भारती नालंदा जिला निवासी थी. पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. अंचलाधिकारी सौमी पौद्दार ने बताया कि निशा भारती गोविंदपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी थी. वह छुट्टी पर घर गई हुई थी. छुट्टी के बाद अंचल कार्यालय पदभार के लिए पिछले दिनों पहुंचे थी. पर अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण वे छुट्टी लेकर घर चली गई थी. बुधवार को नालंदा जिले में उनका अचानक निधन हो गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि निशा भारती लगनशील राजस्व कर्मचारी थी. वे ईमानदारी से कार्य करती थी. कार्य के प्रति काफी सजग थी. उनके निधन की खबर सुनकर फलका अंचल कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. मातमी सन्नाटा छा गया. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अंचल नाजिर गोपाल यादव, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार, मनोज कुमार, उमाशंकर, इरफान, अजय मंडल, नरेंद्र कुमार, समाजसेवी अमरदीप कुमार गुड्डू, प्रमोद कुमार, जयंत कुमार, एकबाल, अनिल आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
