अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
बिशनपुर पंचायत के चंदननगर गांव में हुई थी अगलगी
प्रतिनिधि, कटिहार. जिले के बरारी प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के चंदननगर गांव में अगलगी की सूचना प्राप्त होते ही रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डॉ रंजना झा के निर्देश पर सभी प्रभावित परिवारों को रेडक्रॉस भवन बुलाकर राहत सामग्री दी गयी. राहत वितरण करते हुए डॉ रंजना झा ने कहा कि रेडक्राॅस का उद्देश्य ही आपदा की घड़ी में साथ खड़े रहना एवं बचाव करना है. प्रकल्प प्रमुख भुवन अग्रवाल ने कहा कि संस्था ने पीड़ित परिवारों के बीच जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं कहा कि कई क्षेत्रों में विगत दिनों हुई अगलगी से प्रभावित लोगों के बीच संस्था द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है. सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि चन्दननगर गाव के राजू मंडल, खोखा मंडल, अशोक कापरी, गीता देवी आदि कई परिवारों के घर इस अगलगी में तबाही हुई. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री में एक बड़ा तिरपाल, किचन के 36 बर्तन का सेट का वितरण किया गया. ताकि तत्काल तौर पर प्रभावितों की मदद हो सके. पूर्व चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि लोगों की मदद करना परमार्थ का कार्य होता कि और रेडक्रॉस हमेशा से परमार्थ का कार्य करती आयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें. मौके पर प्रबंध समिति सदस्य बबन झा, कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे की भूमिका वितरण में सराहनीय रही. मौके पर समाजसेवी गौरी शंकर चौधरी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
