रौतारा पुलिस ने 30 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

रौतारा पुलिस ने 30 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | June 11, 2025 7:16 PM

कोढ़ा कोढा प्रखंड के रौतारा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात नशे के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ किलोग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गयी स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है. यह कार्रवाई क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार मानी जा रही है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान तीन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. तस्करों के पास से 1.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की गयी. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान संजीव कुमार, राकेश कुमार, दोनों मूसापुर, थाना कोढ़ा तथा वसीम, पश्चिम बंगाल निवासी है. पुलिस ने जब इनके सामान की तलाशी ली, तो उसमें अच्छी मात्रा में स्मैक बरामद हुई. जिसे अवैध रूप से ले जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि यह तस्करी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकती है. तीनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि स्मैक कहां से लाई गई और किन-किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जानी थी. पुलिस अब संपूर्ण नेटवर्क का खुलासा करने की दिशा में काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है