रेल मेला का शुभारंभ, प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने सुर व ताल से बांधा समां

रेल मेला का शुभारंभ, प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने सुर व ताल से बांधा समां

By RAJKISHOR K | April 12, 2025 7:02 PM

कटिहार कटिहार रेल मंडल ने रेलवे मैदान में आयोजित तीन दिवसीय रेल महोत्सव का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम सह विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर ऊषा अग्रवाल, डीआरएम सुरेंद्र कुमार, नीता कुमार, डीसीएम संगीता मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. बॉलीवुड की गायिका, बिहार के सुप्रसिद्ध लोक गायिका सहित अन्य कलाकारों ने अपने कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सुर का एक शमां बांध दिया. कार्यक्रम में बॉलीवुड की गायिका प्रिया मलिक, बिहार की लोकगायिका श्याम शैलजा झा, दार्जिलिंग के कलाकार साइमन सेवा टीम, असम की गायिका निहारिका दत्ता अपने सुर से कार्यक्रम में समां बांधेंगे. बिहार के लोक हास्य कलाकार राज सोनी अपनी प्रतिभा से लोगों को हसायेंगे. संचित बसु एवं उनकी टीम ने नृत्य नाटिका, बिहू नृत्य, झरनी एवं झिझिया जैसे पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. किलकारी बाल भवन, धीरज बैंड पटना के अलावा चुनिंदा स्थानीय कलाकार भी अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. रेल मेला में लगाये गये हैं हस्तकला सहित खानपान के स्टॉल मेला के सचिव सह सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि रेल मेला में विभिन्न विभागीय 65 स्टॉल के साथ-साथ क्षेत्रीय शिल्प हस्तकला मिथिला पेंटिंग, बंगाल की कलाकृतियां असम के बांस उत्पादन बिहार के पारंपरिक हस्तलिप को लेकर आयोजन इंस्टॉल लगाया गया. इसके अतिरिक्त बिहार बंगाल असम के वजन और खान-पान की झलक दिखाने वाले वाणिज्यिक इंस्टॉल एवं फूड कोर्ट्स भी लगाया गया. मेले में बच्चे के लिए झूले आदि की व्यवस्था है यह मेल आम लोगों के लिए शनिवार से खुल गया है. जिसका आयोजन आगामी 14 अप्रैल तक किया जायेगा. इस मेले में आम जाने संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक इस मेले का लुफ्त उठा सकेंगे. इसमें प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क 10 रुपए रखा गया है. जिसका ड्रा होगा. उस लकी ड्रॉ में विजेताओं को डीआरएम पुरस्कृत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है