भमरेली चौक पर मखाना फोड़ी मजदूरों से संवाद करेंगे राहुल गांधी
भमरेली चौक पर मखाना फोड़ी मजदूरों से संवाद करेंगे राहुल गांधी
डंडखोरा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी वोट अधिकार यात्रा के शनिवार को बिहार के कटिहार जिले में पहुंचेंगे. कुरसेला से कटिहार होते हुए डंडखोरा के बौरनी, सौरिया, भमरेली, तिलाश डंडखोरा होते निझरा, सोनैली व कदवा कुम्हरी जायेंगे. शुक्रवार को भमरेली चौक पर कांग्रेस नेता रईस की अध्यक्षता में राहुल गांधी के यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी डंडखोरा के भमरेली चौक पर स्थानीय मखाना फोड़ी मजदूरों से मुलाकात करेंगे. उनके हालचाल जानेंगे. कांग्रेसी रईस ने इस अवसर को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि राहुल गांधी का कटिहार आगमन और भमरेली में मखाना फोड़ी मजदूरों से मुलाकात करने का प्रस्तावित कार्यक्रम हमारे लिए सौभाग्य की बात है. वे मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरायेंगे. यह यात्रा बिहार के लोगों में लोकतंत्र के प्रति नयी जागरूकता लायेगी. कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष मुस्ताक आजम ने बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा कटिहार के लिए ऐतिहासिक होगी. राहुल गांधी कुरसेला चौक से शुरूआत करेंगे और डंडखोरा पहुंचकर वहां के लोगों से सीधा संवाद करेंगे. कदवा के कुम्हरी में जनसभा की संबोधित करेंगे. जिसमें मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने का संदेश दिया जायेगा. मौके पर निहाल अख्तर, आलम, नदीम इकबाल, वसीम इकबाल, इंखबा आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
