जल जमाव से निबटने के लिए क्वीक रेस्सपांस टीम का गठन

जल जमाव से निबटने के लिए क्वीक रेस्सपांस टीम का गठन

By RAJKISHOR K | August 6, 2025 7:57 PM

– परिवाद प्राप्त को निगम ने किया टोल फ्री नम्बर जारी कटिहार जलजमाव की समस्या से त्वरित निराकरण को लेकर नगर निगम प्रशासन तत्पर है. कटिहार क्षेत्रान्तर्गत मॉनसून 2025 के परिपेक्ष्य में नगर निगम कटिहार के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष अत्यधिक वर्षा की संभावना को देखते हुए संभावित जलजमाव के त्वरित निराकरण को निगम क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को छह जोन में बांटकर एक क्वीक रिस्पॉस टीम का गठन किया गया है. नगर निगम आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि जलजमाव की समस्या से सम्बंधित परिवाद प्राप्त किये जाने के लिए नगर निगम कटिहार द्वारा टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है. टोल फ्री नम्बर 18003451234 पर कॉल रिसीव करने तथा सम्बधित को सूचना उपलब्ध कराने के लिए दो कर्मचारियों की दो पालियों में की गयी है. टोल फ्री रिसीव करने के लिए पूर्वाहन छह बजे से मध्याह्न 12 बजे तक आलोक कुमार अनु जमादार जबकि मध्याह्न बारह बजे से संध्या छह बजे तक विनय कुमार पासवान बाह्य सेवा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि छह अगस्त से यह कार्य शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है