स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के लिए त्रैमासिक परीक्षा शुरू

स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के लिए त्रैमासिक परीक्षा शुरू

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 6:55 PM

– चार लाख से अधिक बच्चे हो रहे सम्मिलित- एससीईआरटी के दिशानिर्देश पर शुरू हुई है परीक्षा कटिहार जिले के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की दूसरी त्रैमासिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गयी है. परीक्षा में जिले के सरकारी विद्यालय के करीब चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एससीईआरटी के निर्देश के आलोक में परीक्षा संचालित की जा रही है. एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी की ओर से जारी निर्देश के आलोक में यह परीक्षा प्रारंभ की गयी है. एससीईआरटी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. पहली पाली पूर्वाह्न 10.00 से मध्याह्न 12.00 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 1.00 से 3.00 बजे तक आयोजित की गयी है. गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा एक और कक्षा दो के बच्चों की परीक्षा या मूल्यांकन मौखिक रूप से होगा. कक्षा तीन से आठ तक लिखित परीक्षा हो रही है. सोमवार को पहली पाली में कक्षा तीन से आठ के छात्रों ने पर्यावरण अध्ययन या सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दी है. मंगलवार को हिन्दी या उर्दू विषय की परीक्षा होगी. शिड्यूल के मुताबिक 17 दिसंबर को कक्षा तीन से पांच के बच्चों के लिए गणित की परीक्षा होगी. 18 दिसंबर को कक्षा तीन एवं पांच की अंग्रेजी, 20 दिसंबर को कक्षा एक एवं दो की गणित, 22 दिसंबर को कक्षा छह से आठ की विज्ञान की परीक्षा होगी. सोमवार को दूसरी पाली में कक्षा एक और दो के छात्रों ने भाषा (हिन्दी या उर्दू) की परीक्षा दी है. मंगलवार को कक्षा तीन से आठ के अहिन्दी भाषी के लिए हिन्दी, 17 दिसंबर को कक्षा छह से आठ की गणित, 18 दिसंबर को कक्षा छह से आठ की अंग्रेजी, 20 दिसंबर को कक्षा एक एवं दो की अंग्रेजी, 22 दिसंबर को कक्षा छह से आठ की संस्कृत की परीक्षा होगी. दिशानिर्देश के अनुसार छात्र-छात्राओं की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र ई- शिक्षा कोष पर उपलब्ध विभाग द्वारा कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है