उर्स के मौके पर कव्वाली का किया गया आयोजन
उर्स के मौके पर कव्वाली का किया गया आयोजन
बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता आफताब आलम ने धनीहा के ख़ाजनगर गांव में हजरत गुलाम रब्बानी चिश्ती उर्फ बाबा सिंघरा पीर रहमतुल्ला अलैहे का उर्स मुबारक के मौके पर दो दिवसीय कव्वाली फीता काट कर का शुभारंभ किया. कांग्रेसी नेता आफताब-कंचन ने अपने संबोधन में उर्स कमेटी और ख़ाजनगर वासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. पलायन और बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस इलाक़े में न तो कोई कल कारखाने हैं और ना ही कोई उद्योग है. बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. आये दिन सीमांचल से लोग बेरोजगारी के कारण पलायन कर जाते हैं. अपनी जिंदगी खतरे में डालकर महानगरों में बड़े-बड़े बिल्डिंग में काम करते हैं. इसीलिए अब समय की मांग है कि बिहार में नीतीश कुमार की विफल सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बने. तभी बिहार के साथ-साथ प्राणपुर विधानसभा का विकास हो पायेगा. इस अवसर पर खाजनगर गांव में सभी उर्स कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
