लाखों की लागत से बने शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपकरण बेकार

लाखों की लागत से बने शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपकरण बेकार

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 6:47 PM

आजमनगर थाना परिसर में जिला परिषद योजना से बने शुद्ध पेयजल आपूर्ति का उपकरण शोभा की वास्तु बनकर रह गया है. जिला परिषद योजना अंतर्गत सामान्य निधि से नागरिक सेवा के अधीन पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी. इस योजना के तहत थाना परिसर में वाटर कूलर सह प्यूरीफायर लगाया था. कुल तीन लाख, 74 हजार 981 रुपये की लागत से बनाया है. थाना परिसर में आने वाले आमजन, फरियादि, पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जा सके. देखरेख के अभाव में यह महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह विफल साबित होते नजर आ रही है. वर्तमान स्थिति यह है कि उक्त वाटर कूलर पूरी तरह खराब पड़ा हुआ है न तो इसमें पानी की नियमित आपूर्ति की जा रही है. न ही प्यूरीफायर सिस्टम कार्य कर रहा है. परिणामस्वरूप थाना परिसर में आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल तक नसीब नहीं हो पा रहा है. गर्मी के मौसम में यह समस्या व गंभीर हो जाती है. जब दूर-दराज से आने वाले फरियादी घंटों थाना परिसर में बैठे रहते हैं. उन्हें पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. लोगों ने कहा, यदि यह वाटर कूलर सही ढंग से कार्यरत रहता तो प्रतिदिन हजारों की संख्या में थाना आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सकती थी. थाना परिसर जैसे सार्वजनिक स्थल पर इस प्रकार की लापरवाही न केवल योजना की विफलता को दर्शाती है. बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग का भी सवाल खड़ा करती है. लाखों रुपये खर्च कर लगाई गई सुविधा का इस तरह बेकार पड़े रहना संबंधित विभागों की उदासीनता को उजागर करता है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि स्थापना के बाद से ही इसकी नियमित जांच व रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. समय-समय पर मरम्मत व पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाती तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. योजना तो बनायी गय. उसके संचालन व रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया. आमजन की मांग है कि संबंधित विभाग और जिला परिषद इस ओर शीघ्र ध्यान दें तथा खराब पड़े वाटर कूलर व प्यूरीफायर को अविलंब दुरुस्त कर पुनः सुचारू रूप से चालू कराया जाय. इससे न केवल सरकारी धन का सही उपयोग होगा, बल्कि थाना परिसर में आने वाले आमलोगों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है