पहलगाम आतंकी हमले की जनप्रतिनिधियों ने की निंदा

पहलगाम आतंकी हमले की जनप्रतिनिधियों ने की निंदा

By RAJKISHOR K | April 23, 2025 8:07 PM

बलिया बेलौन जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत के बाद सालमारी व बलिया बेलौन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस की निंदा की है. मुनतसीर अहमद, मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम, एकबाल हुसैन, रागीब शजर, सत्यनारायण यादव, इनायत राही, नाहीद, अरब आलम, प्रकाश कुमार राय, रंजीत कुमार दास, हाजी एजाजुल हक, अख्तर आलम, सहरयार आलम, असरार अहमद, तहमीद सद्दाम, मारूफ अहसन, हसनैन रेजा, अफरोज आलम, मसलेउद्दीन, शुभक अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, गोलाम सरवर उर्फ फुलटु, हाजी मरगुबूल हक, गोलाम अमीर, विष्णु अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, विजय भगत आदि जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आतंकवाद की इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. निर्दोष लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है