शहीदी गुरुपर्व पर पंजो प्यारो की सुरक्षा में हुआ नगर कीर्तन
शहीदी गुरुपर्व पर पंजो प्यारो की सुरक्षा में हुआ नगर कीर्तन
बरारी प्रखंड के श्रीगुरू तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में मानवता सत्य धर्म की रक्षा के लिए शहीदत देने वाले खालसा पंथ के नौंवे गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350 वां महान शहीदी गुरुपर्व पर बुधवार को जत्थेदा भगत सिंह के नेतृत्व में पंजो प्यारो ने नगर कीर्तन निकाली. सरदार यशपाल सिंह, सरदार जगजीत सिंह, सरदार अर्जुन सिंह, सरदार गुरनाम सिंह, सरदार जवाहर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह पंजो प्यारों की सुरक्षा में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब शरी महाराज की नगर कीर्तन निकाली गयी. नगर कीर्तन में सबसे आगे बैण्ड बाजा, शब्द गाते हुए गायक शम्मी सिंह, पानी का छिड़काव करती पानी टैंक, सड़क को साफ करती सिख महिलाएं, महाराज की सजी सवारी एवं साथ में स्त्री सतसंग व संगत द्वारा कीर्तन करती महिला संगत सहित नगर कीर्तन वाहिगुरु का जप करते हुए भगवती मंदिर बरारी, डाक बंगला चौराहा, प्रखंड कार्यालय होकर ऐतिहासक. गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब पहुंचा. जहां प्रबंधकों ने पंजो प्यारों एवं जत्थेदा को शिरोपा देकर सम्मानित किया. नगर कीर्तन गुरुद्वारा भवानीपुर से निकलकर गुरु बाजार, काढागोला स्टेशन, शहीद भगत सिंह चौक गुरु बाजार बरारी हाट होकर गुरुद्वारा साहिब में ढेर संध्या समाप्त हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरविंदर सिंह, महासचिव वीरेंद्र सिंह बॉबी, उपाध्यक्ष बाबा भगत सिंह, सचिव कुलविंदर सिंह, उपसचिव धनवीर सिंह मुन्ना, कनीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, माया सिंह, सुखविंदर सिंह, रविंद्र पाल सिंह, रणजीत सिंह ने बताया कि नौंवे पातशाही की 350 वां महान शहीदी गुरु पर्व पर तीन दिवसीय कार्य का समापन गुरुवार को दस बजे दिन में आवंड पाठ की समाप्त होगी. उपरांत भव्य पंडाल दिवान सजाया जायेगा. जहां लखनऊ से आये महिला एवं पुरुष राज्ञी जत्था बीवी जसप्रीत कौर, भाई सुखप्रीत सिंह एवं कथावाचक चरणजीत सिंह, जिवेन्द्र सिंह रांची वाले द्वारा संगतों मनोहर कीर्तन कर गुरु की वाणी का श्रवण कराया जायेगा. नगर कीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्त मय हो गया. नगर कीर्तन की सुरक्षा में बरारी थाना के पुअनि खजांची दल बल नगर भ्रमण में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
