श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी जोरों पर

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी जोरों पर

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 7:01 PM

कटिहार श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से कटिहार की पावन भूमि पर भक्ति, श्रद्धा एवं अध्यात्म का महापर्व आगामी 03 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं सात दिवसीय अखंड श्री श्याम ज्योत का आयोजन की तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है. संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को पूर्ण रूपेण सफल बनाने जुटे है. ताकि श्री श्याम मित्र मंडल का 50 वां स्वर्ण जयंती महोत्सव, श्रीमद्भागवत कार्यक्रम ऐतिहासिक हो. राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य श्री गौरवकृष्ण गोस्वामी जी के मुखाबृंद से दिव्य कथा भक्ति, ज्ञान और श्री कृष्ण लीला की वर्षा होगी. कटिहार वासियों के साथ साथ अगल बगल के क्षेत्रों के भी भक्तजन इस आयोजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. संस्था के पदाधिकारी, सदस्य अपने स्तर से जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार करते हुए कटिहार वासियों से कटिहार के शोभा को बढ़ावा और इस भव्यता, दिव्यता, तेजोमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का साक्षी बनने की अपील कर रहे है. भक्ति और सत्संग के इस अनुपम अवसर पर भक्तजनों की उपस्थिति आयोजन को और भी मंगलमय बनायेगी. कथा स्थल राजेंद्र स्टेडियम को बड़े ही भव्य, आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. शहर को तोरण द्वारों और पताकाओं से भी सजाया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर पूरे कटिहार के श्री श्याम प्रेमी अति उत्साहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है