गुरुगोविंद सिंह महाराज की 359वां प्रकाश पर्व मना

गुरुगोविंद सिंह महाराज की 359वां प्रकाश पर्व मना

By RAJKISHOR K | December 27, 2025 7:00 PM

बरारी वाहो वाहो गोविंद सिंह आये गुरु चेला.गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में खालसा पंथ के दशमेशपिता सर्वशंदानी साहिब श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज की 359वां प्रकाश पर्व मनाया गया. अवसर पर हेड ग्रंथी सुरजीत सिंह गुरु महिमा का व्याख्यान कर संगतों को निहाल किया. स्त्री सतसंग की महिलाएं शब्द गायन कर संगतों को मधुर वाणी का श्रवण करा निहाल किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, यंग सिख सोसाइटी, स्त्री सतसंग सभा, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाइटी व संगतों ने शनिवार को दशमेश पिता की गुरुपर्व में शामिल होकर गुरु का आशीष प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है