फरार हत्या आरोपित के घर में पुलिस ने की कुर्की जब्ती

फरार हत्या आरोपित के घर में पुलिस ने की कुर्की जब्ती

By RAJKISHOR K | November 28, 2025 6:54 PM

कटिहार. जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के अरमारा गांव में शुक्रवार की दोपहर हत्या के फरार नामजद आरोपित के घर मनसाही पुलिस ने कुर्की-जब्ती की. कुर्की-जब्ती से पूर्व ही सभी के घरों में इश्तिहार चिपकाए गया था. 11 जून को 2025 को हेमलाल टुडू की हत्या कर शव को चुपके से दफना दिया गया था. इस दौरान हेमलाल टुडू की बहन ने मनसाही पुलिस को आवेदन देते हुए अपने भाई की लापता होने पर हत्या की संदेह किया था. आवेदन देने के बाद हत्या का मामला सामने आया. इस दौरान गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. इस दौरान अपराधियों पर कानून कार्रवाई की मांग की थी. इस आलोक में मनसाही पुलिस ने कांड संख्या 84/25 दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करते हुए शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अग्रिम कर कार्रवाई में जुट गयी थी. जिसमें तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके अलावा बचे आरोपित अब तक फरार चल रहा था. इसके बावजूद भी आरोपित लोगों ने ना ही पुलिस या कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं किया. जिस कारण मनसाही पुलिस ने सभी चारों आरोपित छोटे लाल टुडू उर्फ डीलर, बुधन टुडू, बबलू टुडू, मुन्नी हांसदा के घर में कुर्की जब्ती करते हुए सभी सामानों को मनसाही थाने में जमा किया. इस दौरान मनसाही थाना के पुअनि ओमप्रकाश महतो व अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है