पुलिस ने नवजात के शव को किया बरामद
पुलिस ने नवजात के शव को किया बरामद
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धूचौक स्थित कोसी नदी में रविवार को एक नवजात शिशु का शव बरामद किया. नवजात शिशु का शव पाये जाने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास के दर्जनों लोग एकत्र हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी. बुद्धू चौक सिंधिया घाट के समीप कुछ बच्चे खेल रहे थे. उन बच्चों की नजर नदी किनारे एक प्लास्टिक पर पड़ी. प्लास्टिक में नवजात का शव था. लोगों की हुई तो घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना सहायक थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल सिंघिया घाट पर पहुंच गये. लोगों ने कहा एक स्कूटी पर दो लोग सवार होकर सिंघिया घाट पर पहुंचे थे. पानी में डालकर चले गये. थोड़ी देर बाद पैसे चुने गए बच्चों ने देखा एक प्लास्टिक के डिब्बे में नवजात शिशु का शव है. सहायक थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि मृत नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृत नवजात का शव नदी में बह कर आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
