धीरज हत्याकांड के आरोपितों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटाबाड़ी में सोमवार की देर रात आधा दर्जन से भी अधिक अज्ञात अपराधियों ने धीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटाबाड़ी में सोमवार की देर रात आधा दर्जन से भी अधिक अज्ञात अपराधियों ने धीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या को लेकर मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद व अज्ञात के विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत कांड दर्ज कराया है. उक्त हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर पुलिस अपर अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. गठित टीम घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, संकलन के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया है. पुलिस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की, लेकिन पुलिस असफल रही. धीरज हत्याकांड में शामिल सभी अपराधी फरार हैं.
हत्याकांड में कई गिरोह के शामिल होने की आशंका
धीरज अपराधी प्रवृत्ति के साथ-साथ मनबढ़ू भी था, जिस कारण इसका एक गिरोह से दुश्मनी नहीं थी, बल्कि कई गिरोह व गुट के लोगों के टारगेट पर था. किसी भी विवादित जमीन में वह कूद जाता था. यही वजह है कि इसके हत्याकांड में घटना के समय चार बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, जबकि पर्दे के पीछे कई अन्य लोगों के भी हाथ होने की आशंका है. बताते चलें कि धीरज हत्या लूट सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक कांडों में आरोपित था.
हत्याकांड में शामिल प्राथमिकी नामजद अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस की छापेमारी ताबड़तोड़ जारी है. सभी अपराधी फरार हैं, जबकि घटना में शामिल अज्ञात अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस की उस दिशा में भी छापेमारी जारी है. शीघ्र ही मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.शशि रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, मुफस्सिलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
