साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का भुगतान सुनिश्चित

साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का भुगतान सुनिश्चित

By RAJKISHOR K | December 18, 2025 10:21 PM

कटिहार कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, खरूवा जमीरा स्कूल कोड 14356 के छात्र-छात्राओं के हित में एक अहम कार्य पूरा हुआ है. वर्ष 2024–25 में जिन विद्यार्थियों की 75% या उससे अधिक उपस्थिति थी, उन्हें साईकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का भुगतान अब सुनिश्चित कर दिया गया है. यह कार्य बलरामपुर विधानसभा प्रत्याशी रौशन अग्रवाल के अनुरोध और पहल के बाद संभव हो सका. बलरामपुर विधानसभा के नेता रौशन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा से जुड़े अधिकारों को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. छात्र-छात्राओं को उनका हक दिलाना हमारी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है