मनिहारी विधायक ने धुरियाही में विद्यालय का किया निरीक्षण

मनिहारी विधायक ने धुरियाही में विद्यालय का किया निरीक्षण

By RAJKISHOR K | December 18, 2025 7:31 PM

– कई सड़कों का शिलान्यास किया, कटाव स्थल का भी किया निरीक्षण मनिहारी मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह गुरुवार को धुरियाही पहुंचे. धुरियाही के विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, बाबरबन्नी, प्लस टू व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदारीचक, धुरियाही का निरीक्षण किया. विधायक ने शिक्षा की गुणवत्ता, संसाधनों और व्यवस्थाओं का जायज़ा लेकर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित व सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्लस टू मदारीचक प्रधानाध्यापक सतेन्द्र प्रसाद यादव, मवि मदारीचक प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान, शिक्षक रूपेश मगत, शाहीद अंसारी, प्रदीप मंडल, स्वीटी कुमारी, आशीष वर्मा, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, सद्दाम अंसारी, शांभवी कुमारी आदि मौजूद थे. विधायक ने धुरियाही पंचायत में कई सड़क निर्माण व पुल का शिलान्यास भी किया. दिलारपुर हरिचौक से शाहपुर रोड मोतीढाला समीप पुल, प्रतापगंज समीप पुल निर्माण का शिलान्यास किया. प्रावि बाबरबन्नी चहारदीवारी व गेट निर्माण शिलान्यास, धुरियाही वार्ड तीन में भिखारी चौधरी के घर से गणपत साह के घर तक सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. धुरियाही में गंगा कटाव का निरीक्षण किया. भोलाघाट, वार्ड तीन, भानु घाट वार्ड चार, पांच, विजय मंडल घाट का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा धुरियाही समेत अन्य जगह गंगा व अन्य नदी से कटाव हो रहा है. मनिहारी विधानसभा में कटाव का प्रश्न उठाए गये है. संबंधित विभाग के मंत्री ने भरोसा दिये है कि जल्द कटाव निरोधी कार्य शुरू होगा. अब्दुल मन्नान, विक्रम कुमार यादव, पप्पू चौधरी, सुबोध यादव, भोला यादव, विपिन साह, पप्पू यादव, असफाक आलम, अमीर हुसैन, अमीन मंडल, सीताराम मंडल, डाक्टर पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है