जन्माष्टमी को लेकर पुलिस मुस्तैद, राधा कृष्ण मंदिर व मेला स्थलों में सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
जन्माष्टमी को लेकर पुलिस मुस्तैद, राधा कृष्ण मंदिर व मेला स्थलों में सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
कटिहार कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसपी के निर्देश पर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निकलने वाली शोभा यात्रा, राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित पूजा व मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मुस्तैद है. जन्माष्टमी को लेकर राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना के साथ-साथ जागरण का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 अभिजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में नगर थानाअध्यक्ष सुमन सिंह, सहायक थाना अध्यक्ष विजय कुमार सहित नगर एवं सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारी क्षेत्रों में शोभायात्रा मार्गों एवं शोभा-यात्रा के साथ चल रहे थे. इसके अतिरिक्त सभी मंदिर, मेला स्थल का सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण भी करने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
