राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पुलिस ने की वाहनों की जांच

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पुलिस ने की वाहनों की जांच

By RAJKISHOR K | August 22, 2025 7:09 PM

कोढ़ा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कोढ़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. शुक्रवार को कोढ़ा पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. नेतृत्व कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया. एसआई मनु कुमार ओझा ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की. चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक बिना कागजात और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाये गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 50,000 का चालान काटा. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह चेकिंग अभियान सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नहीं, बल्कि राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है