बंद घर में ताला तोड़ते तीन चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

बंद घर में ताला तोड़ते तीन चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

By RAJKISHOR K | August 8, 2025 7:31 PM

– स्थानीय लोगों ने जब आरोपितों से पूछताछ की थी तो घर को बताया था अपना कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा में एक बंद घर में चोरी की कोशिश कर रहे तीन युवकों को घर मालिक की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने घर का ताला तोड़ते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. तीनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के उपरांत जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसा स्थित तीनों युवक एक बंद घर का ताला तोड़ रहे थे. आसपास के लोगों ने जब आरोपित युवक से पूछा तो उसने बताया कि उसका घर है. चाबी खो गया है. इसलिए ताला तोड़ रहे हैं. पड़ोसी ने घर मालिक को इसकी जानकारी दी. घर मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान आशीष कुमार, राजा कुमार मिरचाईबाड़ी तथा तेजा टोला निवासी अंकित कुमार के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंकित कुमार का जन्मदिन था. वह लोग बंद घर में बर्थडे मनाने आए थे. जिस कारण आरोपित युवक दूसरे के घर का ताला तोड़ रहा था. हालांकि, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इससे पहले भी ये युवक इसी घर का ताला तोड़कर यहां पार्टी मनाया था. उस दौरान घर मालिक का एक लैपटॉप भी गायब हो गया था. पुलिस के अनुसार, उस समय घर मालिक ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन इस बार उन्होंने चोरी का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से योजनाबद्ध लगती है और आरोपितों की गतिविधियों से स्पष्ट है कि उनका मकसद सिर्फ जश्न मनाना नहीं, बल्कि चोरी करना भी था. तीनों आरोपित के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है