छिनतई व चोरी मामले के दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छिनतई व चोरी मामले के दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– कई समान बरामद, कई दिनों से कर रहा था छिनतई व चोरीबरारी बरारी थाना का सिरदर्द बना दो आरोपित को पुलिस ने अखिरकार रविवार को गिरफ्तार कर लिया. लक्ष्मीपुर डुमर रोड में कई दिनों से हजनी कर रहा था. बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर डुमर रोड में कई दिनों से राहजनी यानि राह चलते लोगों की मोबाइल आदि की छिनने की घटना की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस की सख्ती बढ़ाई गयी. जिसमें रविवार को सुबह दो आरोपित अनुपम कुमार नंदग्राम जरलाही एवं असफाक लक्ष्मीपुर निवासी को दबोचने के उपरांत दोनों की निशानदेही पर अनिल गुप्ता के मकई के खेत में छुपाया बोरी में 35 साड़ी, 14 लुंगी, स्कूल ड्रेस का कपड़ा, दुपट्टा सहित तीन एन्ड्रायड मोबाइल बरामद किया. सभी सामानों की जब्ती सूची बनाकर चोरी, छिनतई का मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफतार कर जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि जो भी अपराधी संलिप्त है. वह कानून से बच नहीं सकता. इस कार्य में पुअनि अभिषेक सिंह, महिला दारोगा ज्योति कुमारी सहित बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
