एक संदिग्ध रेल यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने की आंशका

एक संदिग्ध रेल यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने की आंशका

By RAJKISHOR K | May 19, 2025 9:32 PM

गिरफ्तार आरोपित के साथी के पास बम होने की बात आ रही सामने, जांच में जुटी रेलवेकी पुलिस टीम प्रतिनिधि, कटिहार महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे तीन संदिग्ध रेल यात्री में एक को मनसाही थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. रविवार को सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे तीन संदिग्ध रेल यात्री कुरेठा मटियारी रेलवे गेट संख्या केके आठ के समीप ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे. भाग रहे लोगों के हाथ में झोला भी था. इसी दौरान मनसाही थाना पुलिस गश्त कर रही थी. भाग रहे संदिग्ध में से एक आरोपित को मनसाही पुलिस ने पकड़ लिया. इसके पश्चात उसे थाना लाया गया. इसकी जानकारी मनसाही थाना अध्यक्ष अनिल दास ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. संदिग्ध के बांग्लादेशी होने की संभावना, जांच में जुटी पुलिस पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित बांग्ला भाषी है तथा उसके बांग्लादेशी होने की आशंका है. हालांकि गिरफ्तार आरोपित के पास से उसके भारतीय होने के किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ और न ही उन्होंने किसी प्रकार का दस्तावेज मनसाही पुलिस को उपलब्ध कराया है. ऐसे में उसका बांग्लादेशी होने की आशंका जताई जा रही है. बीते रात ही पुलिस कस्टडी में ले लिया है लेकिन पुलिस अब तक यह खुलासा नहीं कर रही है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति बांग्लादेशी है या फिर भारतीय नागरिक. फिलहाल वरीय पुलिस पदाधिकारी ने आरोपित से पूछताछ करने की बात कही. बम लेकर सफर करने की बात आ रही है सामने गिरफ्तार संदिग्ध आरोपित एवं उनके साथी के पास बम होने की बात सामने आ रही है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह तीनों रेल यात्री ट्रेन से उतरकर क्यों भागने लगे. क्या सही में उसके साथी के पास बम था. वह सभी ट्रेन में किसी प्रकार बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में तो नहीं थे. फ़िलहाल इस मामले को पुलिस जांच में जुटी है. कहते हैं अधिकारी एक संदिग्ध रेल यात्री को मनसाही थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित से पूछताछ की जा रही है. वह भारतीय है या बांग्लादेशी इस बात की भी जांच की जा रही है. बम संबंधी बातों को लेकर भी पूछताछ जारी है. वसीम जाफर, प्रभारी सदर एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है