शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

By RAJKISHOR K | November 28, 2025 6:30 PM

अमदाबाद. प्रखंड के मायामारी गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को एक युवक को 2.250 लीटर विदेशी शराब के साथ अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि थाना में पदस्थापित पीटीसी प्रेम कुमार व पुलिस बल मायामारी गांव के ग्रामीण सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बंगाल के गोबरा घाट से महानंदा नदी पार कर मायामारी गांव की ओर से पीठ पर बैग लिए आ रहा था. पुलिस को देख इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा. तभी पुलिस को संदेह हुआ और उससे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बैग में शराब है. उसमें से 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक पूर्णिया जिला के रौतारा थाना क्षेत्र के घोघा भटगामा निवासी अनुराग कुमार है. उसके बैग से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया गया है. प्राथमिक दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है