कालसर में 35 लीटर शराब के साथ पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
कालसर में 35 लीटर शराब के साथ पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
हसनगंज थाना क्षेत्र के नायक टोला कालसर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 35 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस ने सोमवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नायक टोला कालसर गांव में चोरी छिपे शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर नायक टोला कालसर गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर राजेंद्र उरांव पिता स्व कार्तिक उरांव साकिन नायक टोला कालसर थाना हसनगंज के घर के आंगन से 35 लीटर देसी चुलाय शराब की बरामदगी की गयी. पुलिस ने बरामद शराब के साथ उक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम तहत कांड संख्या 69/2025 तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि सरकार शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. शराब पीने व शराब बेचने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. इस अवसर एस आई अर्जुन कुमार सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
