नाबालिग के हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली
नाबालिग के हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली
कटिहार सेमापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत 10 अगस्त को झुनझुना चौक के पास एक आम के बगीचा में एक लड़की बिजली कुमारी पिता विमल महतो ग्राम पिपरिया टोला थाना बरारी का शव बरामद किया. मृतक के परिजन के आरोप के आधार पर आरोपित प्रेमी एवं उनके दोस्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी थी. लेकिन घटना के सात दिन बीतने के बाद भी हत्या आरोपित अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने बताया कि घटना बाबत पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
