भागलपुर मंडल कारा में बंद पिंटू व विवेक को कटिहार पुलिस लेगी रिमांड पर

भागलपुर मंडल कारा में बंद पिंटू व विवेक को कटिहार पुलिस लेगी रिमांड पर

By RAJKISHOR K | January 8, 2026 7:33 PM

कटिहार भागलपुर जेल में बंद दो अपराधियों को एसपी के निर्देश पर कटिहार पुलिस रिमांड पर लेगी. इस बात की जानकारी बुधवार को एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. कहा, बरारी थाना संख्या-363/25 एवं 373/25 एवं अन्य तीन कांडों में नामजद अभियुक्त पिंटू यादव एवं लंबु यादव उर्फ विवेक यादव जो जिले के बरारी थानान्तर्गत दियारा क्षेत्र के सक्रिय अपराधी है. इन दोनों अपराधी के द्वारा क्षेत्र में लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. जमीन हड़पने का भी आरोप है. बरारी थाना कांड संख्या-363/25 302/25 एवं 373/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कटिहार पुलिस लगातार छापेमारी करती रही. पुलिस की बढ़ती दविश के कारण दोनों अपराधी दियारा क्षेत्र छोड़कर भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत रह रहा था. कटिहार जिले के बरारी, भागलपुर के पीरपैंती थाना पुलिस एवं एसटीएफ ने पीरपैंती में छापेमारी कर दोनों अपराधी पिंटू यादव पिता स्व रामदेव यादव, बकिया सुखाय, लंबु यादव उर्फ विवेक यादव, पिता पंकज यादव, बड़ी भैंस दियारा दोनों थाना बरारी जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार कर उक्त अपराधी को भागलपुर जेल भेज दिया गया. उक्त अपराधी वर्तमान में भागलपुर कारा मंडल में काराधीन है. इन दोनों अपराधी को बरारी थाना पुलिस द्वारा वांछित कांडों में रिमांड पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है