सत्संग मंदिर के पीछे कचरे का अंबार, लोगों ने की सफाई की मांग

कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पांच में स्थित सत्संग मंदिर के पीछे कचरे का अंबार जमा हो गया है.

By RAJKISHOR K | June 17, 2025 7:08 PM

कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पांच में स्थित सत्संग मंदिर के पीछे कचरे का अंबार जमा हो गया है. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में बदबू व गंदगी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे बैठा है. स्थानीय निवासी जुगनू कुमार ने बताया कि इस कचरे की समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय में लिखित और मौखिक शिकायत की गयी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने बताया कि जमा हुए कचरे के कारण मच्छर, मक्खी और अन्य संक्रामक कीट उत्पन्न हो रहे हैं. जिससे डायरिया, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है. ग्रामीणों की मांग कि है नगर पंचायत अविलंब सफाई अभियान चलाकर कचरे को हटाए और नियमित रूप से इस क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करें. साथ ही कचरा निष्पादन के लिए स्थायी समाधान निकाला जाये. ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति फिर न उत्पन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है