आगरा में सड़क दुर्घटना में फलका के बीपीटी छात्र की दर्दनाक मौत

फलका बाजार के गौरव कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने से पूरे फलका प्रखंड में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है.

By RAJKISHOR K | November 25, 2025 7:36 PM

शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

फलका. फलका बाजार के गौरव कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाने से पूरे फलका प्रखंड में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है. गौरव कुमार बीपीटी कोर्स की तैयारी के लिए आगरा में अपने मामा डॉ राजेश कुमार के साथ रह रहा था. वह बीपीटी की पढ़ाई एक निजी संस्थान से कर रहा था. बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार को कोचिंग के लिए जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में एक भीषण सड़क दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा होने के बाद उसकी मौत की खबर जैसे ही ननिहाल स्थित फलका पहुंची. पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गयी. मंगलवार को जब मृतक का शव फलका पहुंचा तो गांव में मातम फैल गया. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. गौरतलब है कि मृतक छात्र फलका के प्रसिद्ध डॉ भोला ठाकुर का नाती था. बचपन से ही ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. परिवार के लोगों ने बताया कि गौरव बेहद होनहार और मिलनसार स्वभाव का युवक था. परिवार के साथ-साथ पूरा गांव इस असमय मृत्यु से सदमे में है. दुर्घटना की सूचना पर फलका के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है