इंटरनेट बंद रहने से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

इंटरनेट बंद रहने से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 7:14 PM

कटिहार

घटना के बाद जिला प्रशासन में एतिहात के तौर पर पूरे जिले में रविवार की रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बाधित कर दी. जिसके कारण पूरे जिले के लोगों को सोमवार को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोमवार को जैसे ही लोग सो के जगे कई लोगों को यह पता ही नहीं था कि पूरे जिले में इंटरनेट सेवा प्रशासन ने बाधित करता दी है. लोगों का मोबाइल नहीं चलने से लोग परेशान हो गए एक दूसरे से फोन कर पता लगाने में जुडट गये कि आखिर इंटरनेट उनके मोबाइल में क्यों नहीं चल रहा है. इंटरनेट नहीं चलने की वजह से लोग देश दुनिया से पूरी तरह से कटे रहे.

करोड़ों का व्यवसाय हुआ प्रभावित

इंटरनेट सेवा पारित रहने की वजह से शहर में करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. हालत यह रही कि लोग एक दूसरे को न राशि भेज पा रहे थे ना किसी से राशि मंगा पा रहे थे. व्यसायियों ने बताया कि हाल के दिनों में अधिकांश लेनदेन इंटरनेट के माध्यम से होता है. इंटरनेट सेवा बंद रहने की वजह से कोई भी पेमेंट नहीं आ सका ना हीं कहीं भेज सके. जिससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. एक अनुमान के मुताबिक 10 करोड़ से अधिक का नुकसान इंटरनेट सेवा बाधित होने से हुआ है. बैंकों में भी आम दिनों की तुलना में काफी कम लोग पहुंचे. हालांकि बैंकों में इंटरनेट की कोई समस्या नहीं थी. स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों में काम तो हुआ पर ग्राहक काफी कम संख्या में पहुंचे. एटीएम में लोगों की भीड़ नहीं थी. हालांकि कई एटीएम में राशि नहीं थी.

घटना के दूसरे दिन शहर में बनी रही शांति

कटिहार

मुहर्रम के दौरान दो पक्षों के बीच हुए पथराव व झड़प के दूसरे दिन सोमवार को शहर में शांति बनी रही. जिला प्रशासन की ओर से शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों को तैनात किया गया है. शहर के शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक, झुलनिया चौक, पटेल चौक पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शाहिद चौक पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान पुलिस प्रशासन की लगातार शहर में गस्ती वाहन दौड़ती रही. अन्य दिनों की तुलना में लोगों की आवाजाही काफी कम रही. शहर में सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है