बाजार में कचरा फेंकने पर लोगों ने जताई नाराजगी

बाजार में कचरा फेंकने पर लोगों ने जताई नाराजगी

By RAJKISHOR K | November 22, 2025 7:17 PM

– कहां दिख रहा स्वच्छ भारत मिशन कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है. स्कूल के पास सड़क किनारे नगर पंचायत के कचरा डंप किये जाने से ग्रामीणों व दुकानदारों में भारी नाराजगी है. तेज दुर्गंध के कारण स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं, ग्रामीण और राहगीर लगातार परेशान हैं. लोगों ने बताया कि कचरे के ढेर पर मच्छर-मक्खियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर पंचायत की तरफ से उचित कार्रवाई नहीं की गयी. आरोप है कि स्कूल व बाजार के बीच कचरा फेंकना प्रशासन की गंभीर चूक है. जिससे पूरे इलाके का वातावरण दूषित हो रहा है. तुरंत डंपिंग की जगह बदली जाय. क्षेत्र के बुद्धिजीवि ग्रामीणों ने भी इस स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार और विद्यालय के ठीक पास कचरा फेंकना बड़ी बीमारी का संकेत है. कोढ़ा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शाहबाज राजा ने बताया कि स्कूल और थाना के निकट जो कचरे का डंपिंग किया जा रहा है. वह नगर पंचायत द्वारा रेंट पर ली गई जगह है. उन्होंने यह भी कहा कि डंपिंग के लिए अन्य स्थान की तलाश जारी है. जो बाजार से हटकर हो. जल्द ही कचरा वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है