बिजली आपूर्ति की समस्या से शहर से गांव तक लोग त्रस्त, सांसद
बिजली आपूर्ति की समस्या से शहर से गांव तक लोग त्रस्त, सांसद
– बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन तमाम तैयारी करें दुरूस्त – अमदाबाद-प्राणपुर व सदर विधानसभा में चलाया जनसंपर्क अभियान – सांसद ने जनसंपर्क अभियान चला स्थानीय समस्याओं से हुए अवगत कटिहार सांसद तारीक अनवर ने प्राणपुर, अमदाबाद व सदर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. जहां ग्रामीणों ने सांसद का जोरदार अभिनंदन किया. सांसद जनसंपर्क अभियान चलाकर स्थानीय जन समस्याओं से अवगत हुए. समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान खासकर बिजली की समस्या से ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया. ग्रामीणों ने सड़क-नाला सहित अन्य समस्या को लेकर भी सांसद को अवगत कराया. इस दौरान सांसद ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. सरकार घर-घर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करती है. सांसद ने कहा कि इस भीषण गर्मी में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं. सरकार को कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि कटिहार में बिजली की समस्या के जल्द समाधान को लेकर आवाज़ बुलंद किया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा अन्य समस्या भी बताई गई है. जिसका जल्द समाधान कराया जायेगा. इसके अलावा सांसद ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाढ़ग्रस्त और कटाव ग्रस्त क्षेत्र में वर्तमान स्थिति का भी जानकारी लिया. संबंधित पदाधिकारी से बात कर कटाव ग्रस्त और बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बाढ़ पूर्व तैयारी पूरा करने का भी निर्देश दिया. सांसद ने सरकार को घेरते हुए कहा कि हर वर्ष सरकार बाढ़ पूर्व तैयारी का दावा करते हैं. बाढ़ आते सभी तैयारियां फैल हो जाता है. इसलिए अभी से कटिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में तैयारी दुरस्त रखने की जरूरत है. पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, अवधेश मंडल, सऊद आलम, फिरोज कुरैशी, संजय सिंह, आफताब आलम, कंचन दास, गोपाल यादव, मन्नान, क्रितानंद यादव, संजय मंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
