कंपकपाने वाली ठंड से लोग परेशान, चौराहे पर अलाव की मांग

कंपकपाने वाली ठंड से लोग परेशान, चौराहे पर अलाव की मांग

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 6:51 PM

– लोगों ने चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का प्रशासन से की है मांग फलका बीस दिनों से लगातार पछुआ हवा शीतलहर से हाड़ कंपकपाने वाले ठंड के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भीषण ठंड के कारण लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. वृद्ध लोग घर में कंबल में दुबके रहने को विवश हैं. ठंडी के कारण हाट-बाजार की रौनक में कमी आ गयी है. ठंड के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री काफी बढ़ गयी. गर्म कपड़ों में स्वेटर, जर्सी, शॉल, बच्चों में सर्दी खांसी बुखार आदि रोग का प्रकोप भी बढ़ गया है. इसके आलावा ठंड के कारण मजदूरों की मजदूरी भी प्रभावित हुई है. रोज कमाने रोज खाने वालों के लिए ठंड जिंदगी दुभर कर दिया है. मवेशी पालकों को भी मवेशी का चारा जुटाने में परेशानियां हो रही है. ठंड से से लोग हताश व परेशान है. शीतलहर व ठंड के कारण गेहूं की फसल अच्छी होने की संभावना प्रबल हो उठी है. किसान अमित गुप्ता, गणेश गुप्ता, जावेद आलम, मिन्हाज, जियालहक, अकीम आलम आदि का कहना था कि शीतलहर होने से गेहूं की फसल अच्छी होती है. जबकि आलू फसल में झुलसा रोग होने का खतरा संभावना बढ़ गई है. बहरहाल पछुवा हवा से ठंड के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है. लगातार चार सप्ताह से ठंड का कहर जारी है. प्रसाशन अभी तक प्रखंड में चौक चौराहो पर अलाव का व्यवस्था नहीं किया है. लोग समाजसेवियों ने जगह-जगह पर अलाव लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है