मौसम में बदलाव से लोग पड़ रहे बीमार,अस्पताल में भीड़

मौसम में बदलाव से लोग पड़ रहे बीमार,अस्पताल में भीड़

By RAJKISHOR K | October 10, 2025 6:41 PM

– सुबह चिलचिलाती धूप से गर्मी, रात में ठंड का हो रहा अहसास – कभी धूप कभी छांव से लोगों के सेहत पर असर कटिहार मौसम में लगातार बदलाव से लोगों काे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से चिलचिलाती धूप उग जाने से जहां लोग गर्मी को लेकर परेशान हो जा रहे हैं. दूसरी ओर शाम होते ही हल्की ठंड का अहसास होने लगता है. लोगों को खांसी सर्दी, बुखार जैसे वायरल बुखार से लम्बे समय तक जूझना पड़ रहा है. चिकित्सकों के क्लीनिक में मरीजों की काफी भीड़ देखी जा रही है. सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिक में बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है. कभी धूप कभी छांव के बीच किसानों के बल्ले बल्ले हैं. कभी धूप कभी छांव के मौसम से खासकर धान फसल के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है. केविके के वैज्ञानिक पंकज कुमार का कहना है कि बारिश की संभावना नहीं बन रही है. बादल हटने के बाद मौसम सुहाना हुआ है. कभी बादल लगेगा कभी हटेगा, रात के तापमान में धीरे धीरे कमी आयेगी. यह सिलसिला लगातार बढ़ते जायेगा. इन दिनों दक्षिणी पूरवा हवा चलने की वजह से वातावरण में नमीं रहेगी. पूरबा हवा का चलना शुरू हो पायेगा. कुछ दिन बाद किसानों के लिए मौसम बेहतर रहेगा. धान की फसल के लिए हल्का धूप और हल्की हवा लाभदायक होगा. अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है