गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा, छठव्रतियों को मिलेगी हर सुविधा : विधायक
कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में नहर किनारे बन रहे छठ घाट का विधायक कविता पासवान ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.
नहर किनारे बनेगा भव्य छठ घाट, विधायक ने किया निरीक्षण
कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में नहर किनारे बन रहे छठ घाट का विधायक कविता पासवान ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा नहर पर छठ घाट निर्माण की मांग की जा रही थी, ताकि आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान व्रतियों को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. ग्रामीणों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसके बाद उनकी अनुशंसा पर छठ घाट निर्माण कार्य प्रारंभ हो सका है. विधायक ने निर्माण कार्य कर रही बुडको कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिया कि छठ घाट का निर्माण पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण, मजबूत और सुरक्षित तरीके से किया जाय. घाट निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रमन झा, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 6 धर्मवीर चौधरी, वार्ड चार के वार्ड पार्षद अमित कुमार मंडल, वार्ड पांच के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धर्मा शर्मा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज ठाकुर, एसडीओ रत्नेश कुमार, जेई कैलाश कुमार, कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शाहनवाज राजा ने बताया कि कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड छह में बुडको कंपनी द्वारा छठ घाट निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को तय मानकों के अनुसार पूरा कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
