15 वर्ष पूर्व बना सामुदायिक भवन की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा
प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के बेतौना गांव में स्थित सामुदायिक भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है.
हसनगंज. प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के बेतौना गांव में स्थित सामुदायिक भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिससे इसका उपयोग करना अब असुरक्षित हो गया है. भवन की मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकार व संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण कन्हैया कुमार, बिहारी मंडल, शत्रुघ्न मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था. भवन बनने के बाद गांव में शादी-विवाह, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलती थी. हालांकि समय के साथ उचित देखरेख नहीं होने के कारण भवन की हालत लगातार बिगड़ती चली गयी. दो कमरों वाले इस भवन की छत, दीवारें और फर्श क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिससे इसका उपयोग अब संभव नहीं रह गया है. भवन की बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों को शादी-विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाना पड़ता है. जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सामुदायिक भवन की शीघ्र मरम्मत कराई जाय या नए सिरे से इसका निर्माण कराया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
