देहरादून में सैन्य हवलदार के पद पर तैनात उत्तम का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

अमदाबाद थाना क्षेत्र के उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के छर्रामारी गांव के उत्तम कुमार मंडल जो उत्तराखंड के देहरादून में सैन्य हवलदार के पद पर तैनात थे.

By RAJKISHOR K | December 16, 2025 6:39 PM

सेना के जवानों ने अंत्येष्टि से पूर्व दिया विधिवत गार्ड ऑफ ऑनर

अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के छर्रामारी गांव के उत्तम कुमार मंडल जो उत्तराखंड के देहरादून में सैन्य हवलदार के पद पर तैनात थे. उनके मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मंगलवार को जवान की पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तम के पार्थिव शरीर के साथ सैन्य अधिकारी व जवान भी पहुंचे थे. अंत्येष्टि से पूर्व विधिवत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

उत्तम कुमार मंडल के पिता घनश्याम मंडल ने बताया कि उनके पुत्र की नौकरी भारतीय सेना में वर्ष 2004 में हुई थी. वे अपनी ड्यूटी को लेकर काफी सजग रहते थे. छुट्टी मिलने पर ही घर आता था. उत्तम कुमार मंडल को दो बेटा एवं एक बेटी है. उन्होंने कहा कि मुझे अपने पुत्र पर गर्व है कि वह अंतिम सांस तक देश की सेवा की. बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि उत्तम कुमार मंडल उत्तराखंड में सब एरिया सेना पुलिस यूनिट देहरादून में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें कमांड अस्पताल लखनऊ में उपचार कराया गया था. 14 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गयी. उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव लाया गया है. जवान उत्तम कुमार मंडल के अंत्येष्टि के दौरान अमदाबाद थाना के पीएसआइ जैकी कुमार भी पुलिस बल के साथ तैनात थे. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन, उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के मुखिया युधिष्ठिर मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस भावुक क्षण में अधिकांश लोगों की आंखें नाम थी, जो यह बताने के लिए काफी थी कि समाज का हर वर्ग अपने सेना के एक-एक जवान से कितना प्रेम करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है