जाम से निजात को ले यातायात डीएसपी ने कदवा थानाध्यक्ष को दिए जांच के आदेश

कटिहार-सिरसा-सोनाली-बारसोई-बलरामपुर राज्य राजमार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर पिछले कई महीनों से सोनैली रेलवे स्टेशन की गुमटी पर हर रोज भयंकर जाम लग रहा है.

By RAJKISHOR K | December 16, 2025 6:53 PM

सोनैली रेलवे गुमटी में रोज लगने वाली जाम का मामला

कटिहार. जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को लिखे पत्र में यातायात डीएसपी ने कहा कि परिवादी आशीष कुमार सिंह, अध्यक्ष, सिटीजन फोरम, हसोना रोड सोनाली कटिहार, बिहार के परिवाद जो कि राज्य राजमार्ग कटिहार-सिरसा-सोनैली-बारसोई-बलरामपुर सड़क के चौड़ीकरण कार्य के दौरान सोनैली रेलवे गुमटी पर लग रहे भयानक जाम की वजह से आम जनता को हो रही गंभीर परेशानी के तत्काल निवारण के संबंध में प्राप्त हुआ है. संबंधित परिवाद के संबंध में थानाध्यक्ष, कदवा थाना, कटिहार को निर्देशित किया गया है कि परिवाद पत्र में वर्णित बिंदुओं की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें एवं कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन उनके कार्यालय में अतिशीघ्र भेजना सुनिश्चित करें.

उल्लेखनीय है कि सिटीजन फोरम के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूरी स्थिति से अवगत कराया है तथा समाधान की दिशा में ठोस पहल करने का आग्रह किया है. जानकारी दी गयी कि कटिहार-सिरसा-सोनाली-बारसोई-बलरामपुर राज्य राजमार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर पिछले कई महीनों से सोनैली रेलवे स्टेशन की गुमटी पर हर रोज भयंकर जाम लग रहा है. जाम में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य से जुड़े डंपर, ट्रक और ट्रेलर ही फंसे रहते है, जिससे स्कूल बसें 2-3 घंटे लेट हो रही है. एम्बुलेंस फंस जा रही है और आम यात्री परेशान है. आशीष ने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि भारतीय रोड कांग्रेस के दिशा-निर्देश के अनुसार सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाना और उसका पूर्ण पालन करना कार्यकारी एजेंसी (ठेकेदार) एवं सड़क स्वामी विभाग (यहां बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग व बीएसआरडीसीएल की कानूनी और अनिवार्य जिम्मेदारी है. अभी तक इन नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से कानूनी उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है