रौतारा में जमाबंदी प्रति वितरण शिविर में लोगों में आक्रोश
रौतारा में जमाबंदी प्रति वितरण शिविर में लोगों में आक्रोश
– कहा चार दिनों से जमाबंदी की प्रति लेने पहुंच रहे, पर नहीं मिल रहा हसनगंज रौतारा थाना क्षेत्र के रौतारा पंचायत भवन में शुक्रवार को जमाबंदी प्रति वितरण शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने कहा जहां घर-घर संबंधित कर्मी द्वारा जमाबंदी की प्रति का वितरण किया जाना है. वहां पंचायत भवन में जमाबंदी की प्रति का बंडल लाकर रख दिया गया है. लोगों को खुद से ही जमाबंदी की प्रति बंडल से अपना जमाबंदी की प्रति खोजना पड़ रहा है. जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है. लोगों ने कहा चार दिनों से जमाबंदी की प्रति लेने पहुंच रहे हैं. लेकिन जमाबंदी की प्रति नहीं मिल रही है. पूर्व सरपंच हसन ने कहा कि राजस्व विभाग के कर्मी की अगुवाई में जमाबंदी की प्रति का वितरण शिविर लगा है. कर्मी को जमाबंदी की प्रति का वितरण करना है. नाजिम ने बताया कि राजस्व विभाग के द्वारा भू-धारी के बीच जमाबंदी के प्रति का वितरण व सुधार करने का फॉर्म की कॉपी घर-घर जाकर लोगों के बीच संबंधित कर्मियों के द्वारा दिया जाना है. लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण जमाबंदी की प्रति व सुधार की प्रति का बंडल पंचायत भवन प्रांगण में लाकर रख दिया गया है. यहां जमाबंदी की प्रति लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग काफी परेशान हैं. कई लाभार्थियों ने बताया लगभग चार दिनों से जमाबंदी की प्रति को लेने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन नहीं मिल रहा है. वापस घर लौटना पड़ रहा है. मुखिया प्रतिनिधि नाजिम ने कहा कि विभाग की कमी द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति का वितरण करें. जिससे लोगों को भूमि संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल सके ताकि लोग परेशानी से बच सके. विभाग स्तर से भू-धारी के दरवाजे तक पहुंचकर भूमि विवाद समाप्त करने की प्रक्रिया 16 अगस्त से ही शुरू किया.संबंधित विभाग के कर्मी प्रतिनियुक्त हैं, बावजूद आज ग्रामीण परेशान हैं. राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार ने बताया कि सभी भू-धारी के बीच जमाबंदी की प्रति का कॉपी वितरण किया जायेगा. साथ ही सभी प्रकार की भूमि संबंधित समस्याओं को दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
