अमदाबाद बाजार में जाम की समस्या से व्यवसायी व राहगीर परेशान

नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार की मुख्य सड़क पर जाम से लोग परेशान हैं.

By RAJKISHOR K | July 1, 2025 6:29 PM

अमदाबाद. नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार की मुख्य सड़क पर जाम से लोग परेशान हैं. प्रखंड मुख्यालय व नगर पंचायत अमदाबाद में मुख्य बाजार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. खासकर इस होकर मरीजों को लेकर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जाम से परेशान साधु मंडल, मनोज मंडल, प्रकाश चौधरी, अशोक कुमार ने बताया कि बाजार में आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. इस होकर मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उक्त लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवस्थित है. जहां प्रखंड के अन्य पंचायत में बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र से या ग्रामीण क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के लिए या किसी अन्य समस्या होने पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के मुख्य सड़क से होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाया जाता है. उन्होंने बताया कि चौकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी सहित कई पंचायत के लोग प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार के सड़कों से होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद तक पहुंचाते हैं. गंभीर स्थिति में कई बार मरीजों के साथ अधिक समस्याएं उत्पन्न हुई है. सड़क पर जाम लगे रहने से जहां राहगीर परेशान हैं. दुकानदार भी परेशान रहते हैं. दुकानदार डिंपल सिंह, बबलू कुमार, सुमित कुमार, कंचन कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने कहना है कि जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन गंभीर नहीं दिख रही है. इस तरह की समस्या के बावजूद भी प्रशासन उदासीन बनी हुई है. जाम से यहां के लोग तरसते हैं. उक्त लोगों ने शीघ्र ही मुख्यालय स्थित बाजार के सड़कों से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है